एसपी जौनपुर ने वीडियो जारी कर किया अपील कहा बच्चा चोरी के अफवाहों में आकर कानून अपने हाथ में लेने से बचे - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, August 31, 2019

एसपी जौनपुर ने वीडियो जारी कर किया अपील कहा बच्चा चोरी के अफवाहों में आकर कानून अपने हाथ में लेने से बचे

एसपी जौनपुर ने वीडियो जारी कर किया अपील कहा बच्चा चोरी के अफवाहों में आकर कानून अपने हाथ में लेने से बचे


-कहा इस सम्बंध में अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
-कहा जो लोग अफवाह फैलाने में लिप्त पाए जाएंगे उनके लिए अधिकतम कठोर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय     सुरक्षा अधिनियम लगाया जायेगा
किया अपील कहा अफवाहों पर ध्यान न दें  अभी तक जनपद में बच्चा चोरी की कोई घटना सामने नहीं आयी है। अगर ऐसा कोई मामला आता है, या किसी पर आपको शक होता है, तो तुरंत आप 100 नंबर पर फोन करें।   
अफवाहों में आकर कानून अपने हाथ में लेने से बचे।
   # रिपो0 अनुपम पाण्डेय 

No comments:

Post a Comment

Pages