जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में आज श्रीकृष्ण प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे एक युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि उचौरा गांव निवासी अमित सोनकर (21) और अन्य ट्रैक्टर पर सवार होकर श्रीकृष्ण प्रतिमा का विसर्जन करने गोमती नदी के छूंछे घाट जा रहे थे कि इस बीच माधव गंज (बरसालतपुर) के निकट हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे ट्रैक्टर में आग लग गयी।
इस हादसे में अमित, प्रमोद सोनकर (20), डब्बू (32) और रोहन (07) झुलस गये। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।भाई का शव देखते ही चार बहनें भी बिलख-बिलखकर रोने लगीं।


No comments:
Post a Comment