गौराबादशाहपुर : शिवसेना ने चलाया सदस्यता अभियान - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, August 25, 2019

गौराबादशाहपुर : शिवसेना ने चलाया सदस्यता अभियान

-शिवसेना युवा जिला प्रमुख राजेश यादव जी के नेतृत्व में चलाया गया सदस्यता अभियान

- हर बूथ पर सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर

जौनपुर। शिवसेना युवा जिला प्रमुख राजेश यादव नें सदस्यता अभियान के तहत गौराबादशाहपुर  में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यता के महत्व पर चर्चा करते हुए हर बूथ पर सदस्यता करने पर बल दिया।औऱ सभी को शिवसेना के रीति और नीति से अवागत  करा कर शिवसेना का नवीन सदस्य बनाया।

जिसमें अभय कुमार सोनकर  को युवा जिला सचिव ,शिवम सिंह को धर्मापुर ब्लाक अध्यछ ,और अनीश प्रजापति को ब्लाक ऊपाध्यछ बनाया गया।
जिसमें दर्जनो युवा लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की
इस दौरान आकाश सोनकर , आयुष सिंह मोनु लकी ठाकुर ,आकाश सोनी ,सुरज यादव,विवेक सिंह उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Pages