शाहजहांपुर में दो टैम्पो के ऊपर पलट गया ट्रक,16 की मौत और पांच लोग घायल - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Tuesday, August 27, 2019

शाहजहांपुर में दो टैम्पो के ऊपर पलट गया ट्रक,16 की मौत और पांच लोग घायल


उत्तर प्रदेश- के जनपद शाहजहांपुर में मंगलवार को बेकाबू ट्रक ने टैम्पो और मैजिक में टक्कर मार दी और    गया. इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजा थाना क्षेत्र स्थित जमुहा राहे के पास बेकाबू ट्रक ने टैम्पो और मैजिक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 13 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्ची बताई जा रही है. पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हाई-वे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. घटना की जानकारी होने पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है और मृतकों की पहचान शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा ने भी इस सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
ANI के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह घायलों को मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध कराएं.

No comments:

Post a Comment

Pages