बंसफा से उभरा राजनीतिक-सामाजिक एकता का संदेश, धनंजय सिंह की माताजी की 23वीं पुण्यतिथि पर जुटे दिग्गज


जौनपुर :- पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह की माताजी की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव बंसफा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा क्षेत्रीय राजनीति और सामाजिक एकजुटता का प्रभावशाली उदाहरण बनकर सामने आई। यह आयोजन केवल पारिवारिक श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विभिन्न दलों और सामाजिक वर्गों की सहभागिता के कारण एक व्यापक संदेश देने वाला कार्यक्रम साबित हुआ।

कार्यक्रम में बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती जमा ख़ान विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धनंजय सिंह एवं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं सैयदराजा से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री सुशील सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कला धनंजय सिंह ने अतिथियों का पारंपरिक तिलक एवं सम्मान के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में उमा शंकर गिरी सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, समर्थकों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। समापन पर उपस्थित लोगों के लिए प्रीतिभोज एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, यह आयोजन दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ क्षेत्र की राजनीतिक और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देने वाला साबित हुआ, जहां एक मंच पर विभिन्न विचारधाराओं के लोग एकजुट दिखाई दिए

Post a Comment

Previous Post Next Post