नोएडा - नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से कुल 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 6 से 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंदा महतो, रोहित सैनी, श्याम राय, भरतीया महतो, शेखर और प्रदीप के रूप में हुई है। सभी आरोपी झारखंड और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ठंड के मौसम में करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर ठंड के मौसम में जैकेट पहनने वाले लोगों को निशाना बनाता था। भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जैकेट की जेब में रखे मोबाइल फोन बड़ी सफाई से चोरी कर लिए जाते थे, जिससे पीड़ित को तुरंत भनक भी नहीं लगती थी।
बिहार–झारखंड में बेचे जाते थे मोबाइल
चोरी के बाद आरोपी मोबाइल फोन इकट्ठा कर उन्हें बिहार और झारखंड ले जाकर बेच देते थे। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी, जिसके बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस कर रही आगे की जांच
नोएडा पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह का नेटवर्क किन-किन शहरों तक फैला हुआ था।
