जौनपुर जिला कारागार में अनुशासनहीनता, ड्यूटी के दौरान नशे में हंगामा करते बंदी रक्षक निलंबित


जौनपुर, 02 जनवरी 

जौनपुर जिला कारागार में ड्यूटी के दौरान गंभीर अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। शराब के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करने के आरोप में एक बंदी रक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए सख्त कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, बंदी रक्षक अजीत कुमार वर्मा गुरुवार रात ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में आपा खो बैठा और लगातार हंगामा करने लगा। उसके व्यवहार से कारागार परिसर में काफी देर तक अव्यवस्था और तनाव का माहौल बना रहा, स्थिति बिगड़ती देख गुरुवार देर रात करीब 11 बजे बंदी रक्षक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट में उसके मुंह से शराब और गुटखे की गंध आने की पुष्टि की गई है।

इस संबंध में जेल अधीक्षक पवन त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया कि ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में गाली-गलौज और अनुशासनहीनता के आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कारागार जैसे संवेदनशील संस्थान में अनुशासन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post