गया-मुगलसराय:- रेलखंड के परैया स्टेशन से सटे जमालपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह सात बजे स्टंटबाजी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान 18 वर्ष के नवीन कुमार पिता- अजय पासवान के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार नवीन दोस्तों के साथ रेल गाटर (नदी के उपर गुजरने वाला पुल) से कूद कर मोरहर नदी में नहा रहा था। ट्रेन के आते ही नवीन नदी में कूदना चाहा। माइक्रो सेकेंड की देरी की वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और कटकर उसकी मौत हो गई। गया-मुगलसराय रेलखंड में अप मेन लाइन से गुजर रही सियालदह ट्रेन की चपेट में आने से घटना हुई। घटना के बाद नवीन के शव को परिजनों अपने साथ लेकर चले गए।


No comments:
Post a Comment