गजब हो गईल थाने के भीतर से ही चोरी हो गईल हेड कांस्टेबल क बाइक - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Wednesday, August 4, 2021

गजब हो गईल थाने के भीतर से ही चोरी हो गईल हेड कांस्टेबल क बाइक


खबरी न्यूज़ जौनपुर

वाराणसी:- में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। हद तो तब हो गई, जब वाहन चोरों ने शिवपुर थाने को भी नहीं बख्शा। वो थाना परिसर में खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना से लोग हैरान हैं।


जैतपुरा थाने पर तैनात और शिवपुर थाने के बैरक में रहने वाले हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला ने थाना परिसर में बने बैरक से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के संबंध में भुक्तभोगी हेड कांस्टेबल मनोज शुक्ला ने बताया कि बीती रात अपनी स्पलेंडर बाइक को शिवपुर थाने के परिसर में लगाई थी। बुधवार सुबह बाइक उस जगह से गायब मिली। बाइक को पूरे बैरक और थाना परिसर में ढूंढा, पर नहीं मिली। इस सबंध में शिवपुर थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना परिसर से पुलिसकर्मी की बाइक चोरी होने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages