खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- जिले में एक बार फिर से पुलिस की गिरफ्त से अपराधी फरार हो गया। फरार अपराधी लूट का आरोपी था। बुधवार को महराजगंज में लूट का आरोपी हथकड़ी से अपना हाथ निकाल कर फरार हो गया। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । हालांकि दो घंटे बाद पुलिस ने फरार आरोपी को काफी मशक्कत के बाद सवसा गांव से गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, पुलिस लूट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को मेडिकल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गई थी। स्वास्थ्य केंद्र में मौका देखकर अपराधी सौरभ सिंह निवासी सवंसा हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। इसमें अपराधी के तेजी से भागने और पीछे-पीछे पुलिसकर्मियों के दौड़ लगाने की पूरी तस्वीर है।
दूसरी ओर आरोपी के भागने की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू की मगर फरार अपराथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने गांव की ओर गया है। इस सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और फरार आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी रही। बता दें कि हाल ही जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाने से इनामी बदमाश चंदन सोनकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। तब पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हुई थी।


No comments:
Post a Comment