वाराणसी:- एसीपी सारनाथ संतोष मीना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन दस्तक के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना की निशानदेही पर एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद सोनकर पुत्र शम्भुनाथ सोनकर निवासी प्लाट नं० 43 गायत्रीनगर पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष बताया।तलाशी में उसके कब्ज़े से एक नाजायज पिस्टल बोर 9 एम एम व दो अदद | जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सुधीर सिंह प्रभारी निरीक्षक लालपुर पाण्डेयपुर , उ0नि0 अमित कुमार राय चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।
खबरी न्यूज़ जौनपुर


No comments:
Post a Comment