जौनपुर: बकरी चराने निकले युवक की गला रेतकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Wednesday, July 21, 2021

जौनपुर: बकरी चराने निकले युवक की गला रेतकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव


खबरी न्यूज़ जौनपुर 

जौनपुर:- के बदलापुर खुर्द गांव में बकरी चराने निकले युवक की मंगलवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव शाम करीब साढ़े चार बजे घर से 600 मीटर दूर नाले के पास पड़ा मिला। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। बदलापुर खुर्द गांव निवासी मोहम्मद हारुन का 19 वर्षीय पुत्र कमरुज्जमा उर्फ निसार दोपहर में रोजाना की तरह घर से उत्तर छह सौ मीटर दूर नाले के पास बकरी चराने गया था। शाम करीब साढ़े चार बजे नाले के ऊपर आम के पेड़ के नीचे बैठे कुछ ग्रामीणों की नजर निसार के खून से लथपथ शव पर पड़ी तो शोर मचाया। बाकी लोग भी वहीं पहुंच गए।


धारदार हथियार से किए गए थे वार

निसार के गर्दन का आधा हिस्सा धारदार हथियार से रेता हुआ था। इसके अलावा सिर, हाथ व शरीर में अन्य कई जगह धारदार हथियार के घाव थे। सीओ चोब सिंह व प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे। हत्या का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है, हालांकि हारुन ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। घटनास्थल पर सूंघने के बाद कुत्ता पूर्व दिशा में करीब पांच सौ मीटर तक जाने के बाद रुक गया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की हत्या से घर में कोहराम मचा है। कारण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages