जौनपुर:- में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव की प्रेसवार्ता के बाद मंगलवार को भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवस्ताव ने कहा कि पार्टी अपना दल (एस) के साथ है। बागी प्रत्याशी का साथ देने वाले पार्टी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता को चिह्नित कर कार्रवाई होगी। उधर अपना दल (एस) के एमएलसी आशीष पटेल ने कहा कि जौनपुर में मंगलवार को नीलम सिंह का नामांकन वापस नहीं होता है तो पार्टी कड़ा निर्णय ले सकती है। गठबंधन के तहत भाजपा ने जौनपुर व सोनभद्र की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल (एस) को दी है। जौनपुर से भाजपा के कुंवर हरिवंश सिंह की बहू नीलम सिंह को चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने अपना दल (एस) की रीता पटेल को प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया।
उधर, नीलम सिंह ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है। इसके बाद अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया था कि भाजपा गठबंधन धर्म का उल्लंघन कर रही है। इधर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पप्पू माली की जो भी नाराजगी वह मिलकर बताएं, वह सभी दूर की जाएंगी। पार्टी अपने स्तर पर बागी कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर रही है। उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी।
प्रदेश कमेटी व सीएम तक पहुंचा मामला
अपना दल (एस) के एमएलसी आशीष पटेल ने कहा कि वह मामले से भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा चुके हैं। मंगलवार को भाजपा के निर्णय का इंतजार रहेगा। सूत्रों के मुताबिक आशीष पटेल मुख्यमंत्री से भी मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे।


No comments:
Post a Comment