खबरी न्यूज़ जौनपुर
उत्तर प्रदेश:- में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से पुलिस ने जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे धनंजय सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बाहुबली धनंजय सिंह अब फिर से जौनपुर से राजनीति में खासी रुचि ले रहा है। जौनपुर के मल्हनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का उप चुनाव हारने के बाद धनंजय सिंह ने जौनपुर से अपनी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया और अब पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने की जुगत में भी है।
पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर एसओजी टीम ने उनके पैतृक आवास बन्सफा में छापेमारी की। आधा घंटे की तलाशी के दौरान मौके पर पूर्व सांसद नही मिले। इस दौरान विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू व पूर्व सांसद के वाहन चालको से बातचीत करने के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने पुलिस को बताया कि मैं तो अभी आया हूं। मुझे जानकारी नही है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह विभूति खंड थाना में साजिशकर्ता के रूप में नामजद आरोपित हैं।
इस मामले में जारी वारंट के आधार पर उनके पैतृक आवास बन्सफा में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान वे वहां नही मिले। पर धनंजय सिंह के ऊपर नजर रखने के लिए उनके आवास से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय पूराबघेला परिसर में पुलिस और पीएसी की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है। आज देर शाम एक ट्रक पीएसी , एक जीप और आधा दर्जन बाइक सवार पुलिस बनसफा गांव पहुंचे पूरे इलाके में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया।
