बलिया: 65 पेटि अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


खबरी न्यूज़ जौनपुर

बलिया:- पुलिस  अधीक्षक   विपिन ताडा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलताा।


उल्लेखनीय है कि मंगलवार दिनांक 11/05/2021 को थाना कोतवाली के उ0नि0 रमाशंकर मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर माल गोदाम रोड के पास से अभियुक्त अमित उर्फ चंचल यादव पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी वजीरापुर दियरा थाना कोतवाली बलिया को जायलो चारपहिया वाहन में लदे 65 पेटी चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त के 02 साथी ददन यादव व कमलेश यादव मौके से भागने में सफल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post