खबरी न्यूज़ जौनपुर
जालोर:- भीनमाल के समीप जुंजाणी मार्ग पर रविवार को शराब से भरा पिकअप वाहन पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिजरोल खेड़ा निवासी रघुवीरसिंह (32) पुत्र सुमेरसिंह राजपूत रविवार सवेरे करीब साढ़े आठ बजे शराब से भरा पिकअप वाहन लेकर भीनमाल से जुंजाणी की तरफ जा रहा था। रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के पास संतुलन बिगडऩे से वाहन पलट गया। हादसे में चालक रघुवीरसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही शराब की बोतलें फूट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा वाहन को साइड में करवाया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
दुकान व गोदाम बंद थे तो शराब कहां से आई
वाहन में भरी हुई शराब राजस्थान में बिकने के लिए निर्मित थी। वैसे रविवार को वीकेंड कफ्र्यू होने से न तो शराब का गोदाम खुला था और न ही कोई दुकान। ऐसे में यह माल कहां से और किस तरह बाहर आया इसका जवाब नहीं मिल पाया। इस सम्बंध में मौके पर पहुंचे भीनमाल थाने के एएसआई प्रेमसिंह से भी जानकारी चाहने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रत्युत्तर नहीं मिला। थाने से भी जानकारी नहीं मिल पाई।
Tags
News
