रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, बस चालक की मौत




खबरी न्यूज जौनपुर                                                       

जौनपुर:- सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरारा चौराहे पर जौनपुर प्रयागराज हाईवे पर रविवार को सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बस परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में जाते-जाते उसकी मौत हो गयी। वहीं चालक सहित दो लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।


रविवार को अल सुबह जीरो रोड डिपो की बस गोरखपुर से प्रयाग राज के लिए निकली थी। सिकरारा चौराहे पर चाय के लिए बस सड़क किनारे खड़ी कर यात्री चाय पी रहे थे। परिचालक प्रयागराज के शिव कुटी थाना के तेलियरगंज निवासी शैलेश कुमार श्रीवास्तव(45) बस से नीचे उतर कर लघुशंका के लिए जा रहे थे।तभी जौनपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक चाय की दुकान के सामने खड़ी बाइक को धक्का मारते हुए परिचालक को अपने चपेट में लेते हुए खड़े बस में टक्कर मार दिया। इससे परिचालक बुरी तरह घायल हो गया।


चालक विजय कीर्ति त्रिपाठी, चार वर्षीय बालक महताब व रनिया(42) भी घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर व खलासी वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया, जहां परिचालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post