खबरी न्यूज जौनपुर
मालवीय नगर:- में हनुमान मंदिर के सामने बुजुर्ग दंपति अपना एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं. इन्हीं का एक वीडियो वसुंधरा नाम के ट्विटर यूजर ने बीती शाम को साझा किया था, लेकिन ये वीडियो देखते ही देखते 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया.
दोनों बुजुर्ग दंपति एक छोटे से नाश्ता के दुकान से अपनी जीविका चलाते थे। लॉकडाउन के वजह और दुकान ना चल पाने की वजह से हालात इतनी खस्ता हो गई की किसी बंधु को बताते बताते रो पड़े।
मेहनत कि खाने के बाद भी ऐसी हालत देख कर उस भाई ने इसको सोशल मीडिया में प्रेषित किया और बस लोगों से अपील की आप भी अगर उस तरफ जा रहे है तो एक बार उनके दुकान पर जरूर जाएं।
उसके बाद की तस्वीर आपके सामने है।
Tags
News


