खबरी न्यूज जौनपुर
वाराणसी:- में नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर जय श्रीराम का नारा लगाने के मामले में रविवार की देर शाम भेलूपुर पुलिस ने विश्व हिन्दू सेना (विहिंसे) के अध्यक्ष अरुण पाठक के घर पर छानबीन और पूछताछ के लिए छापा मारा। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ अभद्रता और गाली-गलौच का आरोप लगाया।
घर की तलाशी में कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर बड़े-बुजुर्गों से अभद्रता की। पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस पति का एनकाउंटर करने की भी बात कह रही थी। इसी कड़ी में अरुण पाठक ने ट्वीट कर योगी सरकार और वाराणसी पुलिस पर रोष जताया है।उन्होंने डीजीपी को भी ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि न्यायालय हमेशा रहेगा, योगीराज चला जाएगा। इसलिए योगी के इशारे पर मेरी मां और परिवार को धमकाना बंद करो।
Tags
वाराणसी


