खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- सपा प्रत्याशी लकी यादव भी करोड़पति हैं, मगर उनकी पत्नी पुष्पा यादव उनसे भी ज्यादा पैसे वाली हैं। कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप सहित कई धंधों से जुड़े लकी पर चार आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। शपथ पत्र में लकी ने 15.98 लाख रुपये का बैंक लोन भी है।
पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव के पास 60 हजार रुपये नकदी, पांच बैंक खातों में 18 लाख, छह लाख रुपये के शेयर हैं। एक बाइक, स्कार्पियो व 40 ग्राम सोना भी लकी के पास है। इसके अलावा 1.56 करोड़ का आवासीय भवन, 73 लाख की कृषि, 45 लाख की गैर कृषि भूमि है। उनकी पत्नी के पास 20 हजार नकद, साढ़े 25 लाख बैंक खातों में, 22 लाख रुपये का निवेश, 28 लाख की कार, 60 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी है। 11 करोड़ रुपये की गैर कृषि भूमि भी उनके नाम से है।
धनंजय पर 1.17 करोड़ का कर्ज
निर्दल उम्मीदवार के रुप में मैदान में धनंजय सिंह मालदार हैं। उनके पास 1.93 करोड़ की चल और साढ़े 4 करोड़ की अचल संपत्ति है तो 1.17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। खास बात यह कि पत्नी की हैसियत उनसे दोगुनी है। साढ़े 13 करोड़ की अचल तो 2.92 करोड़ की चल संपत्तेि की वह मालकिन हैं। धनंजय पर सात आपराधिक मामले भी लंबित हैं।
नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र पर गौर करें तो एमए पास धनंजय सिंह के पास सात लाख रुपये नकदी, बैंक खातों में आठ लाख, विभिन्न कंपनियों में साढ़े 18 लाख के शेयर और 24 लाख रुपये एनएससी, फिक्स सहित अन्य माध्यमों में निवेश किया है। उनके पास एक फार्च्यूनर, एक टैंक और एक होंडा सिटी कार है।वह 68.66 लाख रुपये के आभूषण भी रखते हैं। धनंजय के पास 1.28 करोड़ की कृषि, 35 लाख की गैर कृषि, 30 लाख रुपये का वाणिज्यिक और ढाई करोड़ रुपये का आवासीय भवन है। उनकी पत्नी के पास एक कार, 98 लाख के शेयर, तीन लाख नकदी और 1.62 करोड़ के जेवरात हैं। 12 करोड़ का आवासीय भवन और डेढ़ करोड़ रुपये की कृषि भूमि है।

