खबरी न्यूज़ जौनपुर
उल्हासनगर :- शुक्रवार 07 अगस्त : लगभग 500 वर्षों की कठिन परीक्षा के पश्चात संवत 2077,भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया तदनुसार 5 अगस्त 2020 को भारतवर्ष के प्रधानमंत्री मुख्य यजमान के शुभहस्तों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि पर विशाल भव्य राममंदिर निर्माण का सारे विघ्नों के पटाक्षेप के साथ भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो गया।त्रेतायुग के अनुसार आज भारतवर्ष में फिर से लोगों ने दिन में वर्ष विजयदशमी और शाम को दिवाली भी हर्षोल्लास के साथ झूमते हुए रामभक्तों ने लड्डू बांटते हुए मनाई।विद्वत जनों के मुताबिक यह शुम दिन ,शुभ समय ,शुभ क्षण,शुभ घड़ी 5 शताब्दियों,7 पीढियों,49 दशकों, 492 वर्षों, 1,79580 दिवसों, 43,09,920घंटों, 25,85,95,200 मिनटों और 15,51,57,12,000 सेकेंडों के प्रतिक्षण मिला है।श्री राम हिन्दू सेना की ओर से औद्योगिक शहर उल्हासनगर में भूमिपूजन के मांगलिक अवसर पर संगठन के कार्यालय पर महा यज्ञ का नियोजन किया गया और कार्यालय में आयोजित समारोह में तमाम श्री राम हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के चित्र पर मल्यार्पण के बाद उनकी आरती करते हुए अहलादित हुए। यहां सभी रामभक्तों को मिष्ठान्न देकर मूँह भी मीठा कराया गया। संगठन प्रमुख अनिल जायसवाल ने प्रभु श्री राम का स्मरण करते हुए कहा कि
प्रभु की कृपा भयहूँ सब काजू।
जन्म हमार सफल भय आजू।।
इस अवसर पर श्री अनिल जायसवाल हिन्दू, श्री सुजय शुकला, श्री गणेश सुयाल, श्री उधम चौहान, श्री रविशंकर मिश्रा, श्री अर्जुन धकोलिया, श्री सागर वाल्मीकि, श्री संजू नाबाजा, श्री शंकर गुप्ता और अन्य हिन्दू भाई उपस्थित रहे।
Tags
उल्हासनगर

