![]() |
| जय श्री राम के जयकारे से गूंजा शहाड़ परिसर, प्रसाद का हुआ वितरण |
शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद पान्डेय के नेतृत्व में शिवसेना शाखा प्रमुख पंकज मिश्रा,उत्तरभारतीय विभाग संगठक विक्की चौहान, उपविभाग संगठक राकेश यादव,दीपक रत्नाकर, शुजय शुक्ला, मुकेश यादव,रोहित मिश्रा व अन्य सभी शिवसैनिकों ने जोरो शोरो के साथ शहाड़ परिसर के भावनी माता मंदिर में आरती व भजन कीर्तन का आयोजन किया और शहाड़ फाटक चौक पे बैनर पोस्टर लागये गये साथ ही समस्त शिवसैनिकों ने एक दूसरे को मि ठाई खिला के जय श्री राम के जय घोष का नारा लगाया।
Tags
उल्हासनगर
