जौनपुर में शिवसैनिक द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन


Protests by Shiv Sainiks in Jaunpur

खबरी न्यूज जौनपुर                                                      
बदलापुर:- तहसील के अंतर्गत औंका गाँव व संत परमहंस इंटर कॉलेज के पास बने  रेलवे क्रासिंग आज भी मौत को खुला आमंत्रण देता नजर आता है।गाँव के इस रेल्वे क्रासिंग को खुलवाने के लिए करीब 11 वर्षो से ग्रामवासी में काफी धरना प्रदर्शन व उपोषण व रेल्वे को पत्र व्यवहार भी किया किन्तु प्रशाशन के कानों में जू तक नही रेंगता।यह क्रासिंग 50 गांव का एक मात्र रास्ता था जहाँ से धनियमऊ,सरायहारखु, चितोड़ि,मितवा जैसे अन्य पचास  गाव के लोगों को साधन लाने,लेजाने  के साथ साथ ऐम्बुलेंस,सरकारी गाड़ी  जाने आने  की असुविधा होती थी।जिसके कारण ग्राम वाले को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है।

लेकिन भारतीय रेल्वे आज भी अपने कातिलाना अन्दाज़ में जस के तस है।जिसकी जानकारी मिलते ही शिवसेना युवा नेता राजेश यादव समेत अन्य कई कार्यकर्ताओ द्वारा फिर एक बार रेल्वे क्रासिंग के पास बैठ कर हस्ताक्षर अभियान व विरोध प्रदर्शन किया गया।शिवसेना नेता  राजेश यादव ने बताया कि हमारी मांग शीग्र ही नही सुनी गयी तो शिवसेना अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन करेगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्र शैलेंद्र यादव,पूर्व प्रधान विनोद शर्मा,कांग्रेस नेता कमला शर्मा,पत्रकार जितेंद्र शर्मा,महामंत्री अवनीश सिंह, विक्की सिंह, अनिल शर्मा,सोनू यादव,अवनीश शर्मा,पंकज शर्मा,विपिन शर्मा,राज शर्मा,आकाश शर्मा,शिवम शर्मा, कुलदीप शर्मा,नितिन शर्मा सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post