शिव सेना जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

Shiv Sena Jaunpur

खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- क्षेत्र के लाला बाजार चौराहे पर शिवसेना जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और शहीद हुए वीर जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि चीन से आयात होने वाले सामानों पर पूर्णत्या प्रतिबंध लगे और चीनी सामानों का बहिष्कार हो और वह सभी सदस्यों से व स्व्य और अपने आसपास के लोगों को चीन की बनी वस्तुओं को नहीं खरीदने  के प्रति जागरूक करें. और कहा कि जिस कायरतापूर्ण तरीके से हमारे देश के वीर जवानों को मारा गया है समय आने पर हम सब उसका बदला जरूर लेंगे।

ह्यूमन राइट्स जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए  भारतीय सैनिकों की शहादत से आज पूरा देश मर्माहत है हम लोग देश के प्रधानमंत्री से मांग करते है कि चीन को करारा जवाब देकर उन्हें सबक सिखाने का काम करे , आज से हमारा संगठन कसम खाता है कि हम लोग चाइना सामानों का प्रयोग नही करेंगे , न ही अपने किसी नाते रिश्तेदारों को करने देंगे। इस मौके पर  गोपाल सिंह, बाबा यादव, नीलेश यादव,अंकित यादव, अशोक यादव, छोटू यादव,काजू सोनकर समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post