अवनीश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला



खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- टीडी कॉलेज महामंत्री ह्यूमन राइट्स जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शिवगुलामगंज बाजार में चीन के विरोध में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और शहीद वीर जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
चीन के विरोध में भारी संख्या में युवाओं ने चीन के सामानों और चीन का विरोध कर उसका पुतला फूंका। सभी ने चाइना के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। इस मौके पर छात्रनेता शुभम प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर, शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विकास ठाकुर, डीयू छात्र नेता शिवम प्रकाश सिंह, विक्की सिंह, लकी ठाकुर, राज ठाकुर, विशाल सिंह, हर्ष सिंह परमार, बड़े भाई हितेश सिंह, रवि सिंह, अजित यादव, निकरोजपुर भवी प्रधान अखिलेश यादव, मखनचु यादव, बिपिन सिंह, रोशन सिंह, करन सिंह, राहुल यादव, गोलू, रोहित, अवनीश निगम, अरविंद अग्रहरि, बिपिन, राहुल, मनीष निषाद, विनय, शिवम् मोटू, अंकित पांडेय, अन्य सैकड़ों साथियों ने चीन का पुतला फूका और चाइना के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post