निखिल ने हाईस्कूल में 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया गांव का मान

निखिल ने हाईस्कूल में 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया गांव का मान
निखिल


खबरी न्यूज़ जौनपुर

खेतासराय(जौनपुर):- जीवन में सफलता बहुत बड़ी चीज है। यदि मेहनत व लगन हो तो इसे हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता है। इसी के बीच यूपी बोर्ड का परिणाम शनिवार को दोपहर जारी होने से पास-फेल का सिलसिला चल रहा है। परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई एंव शुभकामनाएं तो कही असफल छात्रों को सबक लेने और असफलता को सफलता में बदलने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है ताकि हौसला बना रहे और पढ़ाई के प्रति रुचि बरकरार रहे।

ऐसे में कस्बा सहित क्षेत्र के तमाम गांवो के छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय सहित परिजनों का मान बढ़ाया है। इसी क्रम में क्षेत्र स्थित रानीमऊ गांव निवासी पत्रकार श्यामचद्र यादव का बेटा निखिल चन्द्र यादव हाईस्कूल में 82.33 प्रतिशत प्राप्त सफलता हासिल किया है। जिससे सुख-चिंतको में खुशी की लहर छा गई। निखिल जनपद आज़मगढ़ के एम0आर0डी इण्टर अम्बारी का छात्र है।

निखिल सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए बताया कि साल भर का मेहनत का फल आज मिला है। पढ़ाई के लिए माता सरिता यादव ने रुचि को कभी कम नहीं होने दिया। वही पिता पत्रकार श्यामचन्द्र यादव ने पढ़ाई को लेकर हमेशा हौसला बढाते रहे। वही गुरुजनों के बारे बताया कि पढ़ाई को लेकर हमेशा मार्गदर्शन करते रहे। पढ़ाई के लिए खुला आसमान दिया। तब जाकर इस मुकाम को हासिल कर सका। सफलता के लिए कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे की जरूरत होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post