खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- शाहगंज से विधायक और समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे शैलेंद्र यादव ललई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुखार होने पर लखनऊ में उन्होंने सोमवार को अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। दोपहर में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी पोस्ट की। उनके कोरोना पीड़ित होने की खबर से पार्टी के लोग भयभीत हैं क्योंकि 12 जून को वह मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और अगले दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम आदि नेताओं के साथ प्रेस वार्ता में मौजूद थे।
सपा विधायक ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी। बुखार होने के कारण उन्होंने सोमवार को लखनऊ में जांच कराई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास पर ही उनका सैंपल लिया था। इसके बाद से ही वह लखनऊ आवास पर ही हैं।मंगलवार की दोपहर में उन्हें रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया हैं। उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। विधायक ने उम्मीद जताई कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर कार्यकर्ताओं के बीच आएंगे।


No comments:
Post a Comment