करेंट लगने से निविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, May 25, 2020

करेंट लगने से निविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


खबरी न्यूज़ जौनपुर
खेतासराय(जौनपुर):- माह-ए-रमज़ान के अंतिम दिनों में ईद की खुशी हर परिवारों में होती है जो पाक रमज़ान माह के बाद आती है। बड़े उत्साह के साथ ईद की तैयारी किया जाता है। इसी खुशी के तैयारियों के बीच स्थानीय नगर पंचायत खेतासराय में निविदाकर्मी लाइनमैन की करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा जिससे ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।



 जानकरी के अनुसार  नगर के बारा खुर्द मोहल्ला निवासी  अमानत 24 की लगभग एक वर्ष पूर्व आउटसोर्सिंग के जरिए नगर पंचायत में लाइनमैन पद पर नियुक्ति हुई थी। सोंधी मोहल्ला में स्ट्रीट लाइट  खराब होने की शिकायत पर रविवार की सुबह अमानत मरम्मत करने गया था। सीढ़ी की सहायता से पोल पर चढ़कर वह लाइट ठीक कर रहा था कि तभी एक तार टूटकर पोल में टच कर गया। करंट लगते ही वह उसी में चिपक गया। स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली की मदद से  उसे तार से अलग किया। उपचार के लिए पीएचसी सोंधी ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर  डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तबतक ईओ अमित कुमार समेत कई नगर पंचायत कर्मचारी और सभासद पहुंच चुके थे। यहां से उसे जौनपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने अमानत को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी परिजनों के होने पर कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अमानत अपने दस भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार इसी पर आश्रित था।

No comments:

Post a Comment

Pages