पीएम मोदी से सीधे बात करेगा जौनपुर का छात्र आदर्श, पीएमओ से आया न्योता - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Thursday, January 16, 2020

पीएम मोदी से सीधे बात करेगा जौनपुर का छात्र आदर्श, पीएमओ से आया न्योता


खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- बक्शा विकास खण्ड के छोटे से गांव सुल्तानपुर के छात्र आदर्श को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए बुलाया गया है। बीते 22 दिसम्बर को ऑन लाइन निबन्ध प्रतियोगिता ''कृतज्ञता एक महान गुण है'' में कामयाब होने पर उसे केंद्र सरकार की तरफ से बुलाया गया है। 3 जनवरी को मोबाइल पर पीएम कार्यालय से सूचना मिली कि आगामी 20 जनवरी को उसे दिल्ली आना है। उसे प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन एवं प्रश्न करने का मौका दिया जायेगा। आदर्श को पीएम कार्यालय से निमंत्रण आने की खबर से पूरे जिले में लोग खुशी मना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages