खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- जौनपुर की बेटी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी महिला टी- 20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के अजोसी गांव निवासी राधा यादव को बतौर ऑल राउंडर भारतीय टीम में जगह दी गई है। उसके चयन की ख़बर पहुंची तो जौनपुरवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सभी ने 21 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर राधा को बधाई दी।
राधा यादव मुंबई में अपने पिता प्रकाश चंद्र यादव के साथ रहकर क्रिकेट खेलती थी। उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2018 में किया था। तब से राधा लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही। धीरे-धीरे राधा यादव ने अपनी पहचान ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर बना ली। उसके खेल का जादू इस कदर बोला कि चयनकर्ताओं की नज़र उस पर पड़ गई। इसके बाद उसका अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन कर लिया गया। राधा यादव वर्तमान में गुजरात की क्रिकेट टीम से खेलती है। उसने सिकरारा के केएन इंटर कॉलेज बांकी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हासिल की।


No comments:
Post a Comment