मोटरसाइकिल की टक्कर से छात्र की मौत, हंगामा - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Tuesday, October 22, 2019

मोटरसाइकिल की टक्कर से छात्र की मौत, हंगामा


खबरी न्यूज़ जौनपुर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे कोचिंग से लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जौनपुर खुटहन मार्ग पर छात्र का शव रखकर जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


छतौरा गांव के निवासी घनश्याम यादव का पुत्र प्रशांत उर्फ अंश यादव (7) मंगलवार रात 8 बजे कोचिंग से घर लौट रहा था।
जैसे ही वह छतौरा मोड़ के पास पहुंचा कि खुटहन की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। घायल छात्र की मौके पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जौनपुर खुटहन मार्ग पर छात्र का शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर सीओ सदर नूपेन्द सिंह व थानाध्यक्ष योगेंद्र यादव मय फोर्स के वहां साथ पहुंच गए। ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराया। जिससे घंटे भर बाद जाम खुला। पुलिस मोटरसाइकिल के मिले नंबर के आधार पर आरोपित युवकों की तलाश में जुट गई। मृतक छात्र अंश अपने माता पिता की इकलौती संतान था।

No comments:

Post a Comment

Pages