वाराणसी-अस्सी घाट से काशी विश्वनाथ दरबार स्थित श्रृंगार गौरी पूजन के लिए जा रहे सैकड़ों शिवसैनिक गिरफ्तार

वाराणसी- सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को अस्सी घाट से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अरुण पाठक के नेतृत्व में श्रृंगार गौरी का दर्शन और जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया। शिवसैनिकों का जत्था अस्सी घाट से  निकला ही था कि पहले से ही तैनात कई थानों की फोर्स और पीएसी बल के जवानों ने भदैनी पावर हाउस के पास सब को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी का विरोध करने पर शिवसैनिकों का पुलिस से धक्का-मुक्की हुईहल्के बल प्रयोग में शिवसेना के फायरब्रांड नेता अरुण पाठक का  पैर फैक्चर हो गया। 

मौके की गंभीरता को समझते हुए तत्काल भेलूपुर इंस्पेक्टर नागेश सिंह ने 2 डॉक्टरों की टीम बुलाई और मेडिकल टेस्ट करवाया इसके बाद उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाकर एक्स-रे कराया गया जहां उनके पैर में फैक्चर सामने आया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता अस्सी घाट से गंगाजल लेकर मंदिर की ओर जा रहे थे। जल लेकर वे  भदैनि इलाके में पहुंचे तभी पुलिस ने उन्हें कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए आगे बढ़ने से रोक दिया इस पर वे नहीं माने तो पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने निजी मुचलके के आधार पर सभी को छोड़ने का आदेश दिया

गौरतलब है कि मां सिंगार गौरी मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर एव ज्ञानवापी मस्जिद के साथ स्थित है शिवसेना के कार्यकर्ता कई वर्षों से सावन माह के अंतिम सोमवार को दोनों मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए सामूहिक रूप से पूजा करने जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन ने  उन्हें कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका का हवाला देकर मंदिर तक जाने से रोकती रही है

1 Comments

Previous Post Next Post