मुंबई से प्रकाशित एक समाचार पत्र में हो रही खेतासराय पुलिस की किरकिरी,जनपद के कप्तान भी सवालों के घेरे में

मुंबई से निकलने वाले एक अखबार की कटिंग हो रही तेज़ी से वायरल
खेतासराय पुलिस को बताया झंडू बाम पुलिस और कप्तान को मन से बूढ़ा करार दिया


जौनपुर। बतातें चलें कि खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक
युवक का शव फांसी पर लटकता पाया गया था जिससे लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहा है अखबार में बीते दिनों हुए रामबृक्ष हत्याकांड का भी जिक्र किया गया है जिसका खुलासा महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक नहीं कर पाई उपरोक्त दोनों ही कांड से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।
उसी सिलसिले में अब यह खबर मुंबई के अखबारों में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post