बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
सिकरारा (जौनपुर): थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर कई महीने पूर्व चोरी हुई बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने सहयोगियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव निवासी ऊदल सरोज को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। उक्त बाइक की चोरी की पहले से एफआइआर दर्ज थी। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद आरोपित का चालान कर दिया।
Tags
जौनपुर
