वृक्ष जीवन का अमूल्य हिस्सा:विशाल सिंह 'विकास'

वृक्ष जीवन का अमूल्य हिस्सा:विशाल सिंह 'विकास'



जौनपुर। जौनपुर के सिकरारा ब्लाँक के ग्राम सभा पूरा बघेलापुर शेरवां मे हिंन्दु युवा वाहिनी के जिला मंत्री विशाल सिंह 'विकास' नेतृत्व में वृक्षारोपण किया । वही जिला मंत्री ने  कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन को अमूल्य हिस्सा हैं। जो पृथ्वी पर वायु प्रदूषण को दूर कर बारिश कराने में सहायक होते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से खाली भूमि पर पौधे रोपित करने का आह्वान किया।इससे वायु प्रदूषण को समाप्त करने में काफी मदद मिलेगी। जो जीवन के लिए आवश्यक है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है।इस मौके पर ब्लाॅक संयोजक अनुज सिंह जी ,ब्लाँक अध्यछ आशुतोष ऊपाध्याय आशु जी ,महामंत्री धनंजय यादव जी सहित कार्यकता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post