खेतासराय में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव , हत्या की आशंका

खेतासराय में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


 जौनपुर: खबरों के अनुसार जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा ग्राम स्थित खालिद की बाग में एक  उन्नीस वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटका पाया गया ।किसी ने भोर में शव लटका देखा तो मामले की सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दिया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त सोनू बिंद पुत्र राम मूरत के रूप में किया।ग्रामीणों के अनुसार मृतक देर रात्रि गांव में ही एक  तेरही में खाना परोसा व खाया था इसके बाद रात्रि परिजन काफी खोजबीन किये नहीं पाए ।लोगों का कहना है कि इसका किसी से विवाद नहीं था उक्त काफी सीधे स्वभाव का था।सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी शाहगंज,सी ओ शाहगंज,थानाध्यक्ष खेतासराय ने पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया और शव को कब्जे में ले लिया।उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए अब्बोपुर जैगहा मार्ग जाम करने का भी प्रयास किया,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जँच में जुट गई है शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post