प्राथमिक विद्यालय हुआ स्वीमिंग पूल,बच्चे कैसे जाएं स्कूल

प्राथमिक विद्यालय हुआ स्वीमिंग पूल,बच्चे कैसे जाएं स्कूल

**जिले में सर्व शिक्षा अभियान के दावों की पोल पट्टी खुलती हुई दिख रही है
**जिम्मेदारों को किया गया सूचित लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही
**बड़ा सवाल कैसे बनेगा बच्चो का भविष्य

सिकरारा।सिकरारा ब्लॉक के बढ़ौना गांव में स्कूल आने जाने के रास्ते और स्कूल में भारी जलभराव हो गया है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और सरकार के सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम को पतीला लग रहा है।
बतातें चलें कि भाजपा नेता भोपाल सिंह भोले ने इस सम्बंध में सवाल उठाया था लेकिन अपने हठधर्मिता पर अड़े जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी।
उधर बच्चों के भविष्य से खेलते जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से उठने को तैयार नहीं।
फ़ोटो में कुछ बच्चे उसी पानी में नहाते हुए भी देखे जा सकतें हैं।
   पत्रकार अनुपम पाण्डेय✍

Post a Comment

Previous Post Next Post