शम्भुगंज बाजार स्थित एतिहासिक साईनाथ महादेव मंदिर मे चोरी का हुआ खुलासा

शम्भुगंज बाजार स्थित एतिहासिक साईनाथ महादेव मंदिर मे चोरी का हुआ खुलासा


जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा उतरीजपुर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक ‌मंदिर  🏤  साईनाथ महादेव में बीती रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए मंदिर के पुजारी श्रीमती माला शुक्ला व भोलानाथ शुक्ला के सहयोग से मुख्य आरोपी रीता देवी व उनकी मां कुन्ता देवी ग्राम उतरीजपुर में उसके घर पहुंच कर 100 नम्बर पुलिस को सुचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी रीता देवी व उनकी मां कुन्ता देवी के घर से तकरीबन 80 हजार से एक लाख तक का माल बरामद कर लिया। जिसमें भारी मात्रा में मंदिर में चढ़ाया गया घंटा व बाल्टी,लोटा,नागफन आदि बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर थाने से पहुंची फोर्स मुख्य आरोपी रीता देवी व उनकी मां कुन्ता देवी व बरामद किया गया समान थाने ले जाया गया। जहां मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मंदिर के पुजारी श्रीमती माला शुक्ला जी ने बताया कि मुख्य आरोपी रीता देवी की मां कुन्ता देवी इसी गांव की निवासी है। और मुख्य आरोपी रीता देवी अपने मायके में ही कुछ सालों से रह रही हैं। और मुख्य आरोपी के तीन भाई भी है। रमेश गौतम, राजेश गौतम व विजय गौतम
यह सभी परिवार इस घटनाक्रम को अच्छी तरह से जानते थे। लेकिन मुख्य आरोपी की मां का कहना है कि हमारी बेटी मानसिक रूप से ठीक नहीं है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यदि मुख्य आरोपी रीता देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं है  लेकिन उनकी मां व उनके भाई की मानसिक हालत तो ठीक तो था। वहीं यह देखा जाए तो यह सभी परिवार आरोपीत साबित होते हैं।
थाना अध्यक्ष का कहना है मुख्य आरोपी रीता देवी व उनकी मां कुन्ता देवी को मौके से हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया । मुख्य आरोपी के भाई रमेश गौतम व राजेश गौतम, विजय गौतम को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post