सैकड़ों की संख्या में मंदिर पहुंचे शिवसैनिक, लगे बाबा के जयकारे
खबरी न्युज जौनपुर(वाराणसी)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना के फायरब्रांड नेता अरुण पाठक के नेर्तत्व में जिला प्रमुख अंकुर यादव व महानगर प्रभारी संतोष सिंह (गप्पू) जौनपुर के युवा शिवसेना जिला प्रमुख राजेश यादव सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने बाबा विश्वनाथ की वार्षिक कारसेवा एवं दर्शन पूजन किया।
अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
बतादें, दर्शन करने के पश्चात अरुण पाठक मंदिर परिसर में प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज दिखे। मीडिया से मुखातिब उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष शिवसैनिकों को बाबा विश्वनाथ की कार सेवा के समय जल एवं पाइप उपलब्ध कराया जाता था जिससे मंदिर की विधिवत सफाई कर बाबा का पूजन-अर्चन करते थे लेकिन इसबार यह सुविधा नहीं दिखी। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर अगली बार ऐसी लापरवाही बरती गई तो आंदोलन किया जाएगा। तत्पश्चात अरुण पाठक ने दूर-दराज से आए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए बारिश के पानी व फिसलन से बचने के लिए मैटिंग की सुविधा न होने परभी आक्रोश जाहिर किया। मंदिर परिसर में अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने मोदी-योगी सरकार पर नाराजगी जताई।
Tags
News
