मनमानी तरीके से प्राईवेट स्कुलो मे फीस वसुलना और अवैध तरीके से चल रहे स्कुलो पे रोक लगाया जाये-राजेश यादव
जौनपुर:शहर मे प्राईवेट स्कुलो मे मनमानी तरीके से फीस वसुलना और अवैध तरीके से स्कुल चलाने वालो से शहर की जनता बहुत परेशान नजर आ रही है । एैसे मे कई संगठनो ने विरोध प्रदर्शन भी किया । मनमानी फीस वसुली और मनमानी अवैध तरीके से स्कुल चलाने वालो का विरोध करते हुये युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि स्कुलो मे फीस वृध्दि कर दी जाती है जिसमे अभिभावको को परेशानियों का सामना करना पडता है । शहर मे प्राईवेट स्कुलो की मनमानी से छात्र व अभिभावक दोनो परेशान है ,जिला अध्यक्ष ने कहा कि शहर मे एैसे कई अवैध तरीके से स्कुल चल रहे है जिसको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही है ।एैसे स्कुलो मे बच्चो को बुलाकर बस फीस वसुल कर टाईम पास करवाते है पढाई के नाम पर । जल्द ही शिवसेना जौनपुर के कार्यकर्ता फीस वृध्दि और अवैध तरीके से स्कुल चलाने वालो पर आंदोलन करेगी । और शिछा मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन भी भेजेगा ।
Tags
News
