जौनपुर से वाराणसी आ रही यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कई लोग घायल - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Friday, October 29, 2021

जौनपुर से वाराणसी आ रही यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कई लोग घायल

खबरी न्यूज जौनपुर

वाराणसी:- बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर रिंग रोड चौराहे पर शुक्रवार को जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस को राजातालाब से चौबेपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार के ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बस की खिड़की तोड़कर और गेट खोलकर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।


जानकारी अनुसार जौनपुर जिले की तरफ से चार दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर शुक्रवार सुबह 6 बजे एक निजी बस वाराणसी आ रही थी। बस में छात्र-छात्राएं भी सवार थे। सुबह 8.30 बजे बस कोईराजपुर रिंग रोड चौराहे पर पहुंची, उसी समय राजातालाब के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही गिट्टी लदे ट्रक ने बस को बीचोबीच टक्कर मार दिया। टक्कर मारते हुए बस को ट्रैफिक सिग्नल और डिवाइडर में सटा दिया। संयोग अच्छा था कि ट्रैफिक सिग्नल के पोल और डिवाइडर में टकराकर बस रुक गई, नहीं तो बस पलटने से बड़ा हादसा हो जाता।घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही हरहुआ में स्थित अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।मामूली रूप से घायल लोगों को छोड़ दिया गया जबकी कुछ घायलों का इलाज अभी चल रहा है।


यातायात पुलिस की लापरवाही आयी सामने

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में सबसे ज्यादा लापरवाही यातायात पुलिस द्वारा बरती गयी है। घटना के समय कोई भी पुलिसक​र्मी वहां मौजूद नहीं था। यही कारण था कि राजातालाब से चौबेपुर की तरफ जा रही ट्रक के चालक को न तो कोई सिग्नल दिखाई दिया और न ही किसी ने रोका। वह तेज रफ्तार में चौराहा पार करना चाहा और ओवरब्रिज के चौड़े पीलर के कारण दोनों वाहन चालक एक दूसरे को देख नहीं पाये और एका-एक सामने आने के चलते वाहनों को काबू में नहीं किया जा सका।

No comments:

Post a Comment

Pages