खबरी न्यूज जौनपुर
वाराणसी:- सिंधोरा चौराहे के समीप सोमवार को अपराह्न 3 बजे के करीब एक दुकान में अपने दोस्तों के साथ चाउमीन खा रहे युवक को स्कोर्पियों सवार बदमाशों ने गोली मार दी। तीनों मुंह बांधे हुए थे। सयोंग से गोली कनपटी के पास से निकल गई। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना आपसी वर्चस्व व रंजिश बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सिंधोरा चौराहे के समीप रखकर एक चाउमीन की दुकान पर बैठकर सरायशेखलार्ड (सिंधोरा) निवासी विमल सिंह 38 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ चाउमीन खा रहा था, तभी 3 बजे के लगभग थानागद्दी (जौनपुर) के तरफ से तीन बदमाश स्कॉर्पियों से पहुचे और विमल को गाली देते हुए पिस्टल से उसके ऊपर फायर झोंक दिया।
जिसमें एक गोली विमल के कनपटी को छिलती हुई निकल गई।उस दौरान बदमाशों से विमल और उसके साथी हाथापाई भी किये। इस दौरान एक बदमाश के मुँह से गमछा भी हट गया। जिस पर जब विमल ने पहचाना और चिल्लाया तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। लहूलुहान विमल को उसके दोस्तों ने तुरन्त निजी साधन से कबीरचौरा अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत स्थिर है। वही सूचना पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, एसपीआरए नागेंद्र व सीओ अभिषेक पांडेय व इंस्पेक्टर सिंधोरा रमेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुचे और पूछताछ की। पूछताछ में उसी क्षेत्र के एक युवक द्वारा गोली चलाने की बात सामने आई। पुलिस उसके धर पकड़ में जुट गई। पुलिस ने आरोपित मोनू मिश्रा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी रही। वही घायल विमल की हालत ठीक बताई जा रही है।
