अमिताभ ठाकुर की एक ट्वीट से मचा जौनपुर पुलिस में हड़कंप, उन्होंने शेयर किया 3.72 लाख का वसूली लिस्ट

खबरी न्यूज़ जौनपुर

जौनपुर:- पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की एक ट्वीट आज जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। उन्होने अपने ट्विटर पर एक कथित वसूली लिस्ट जारी किया है। उस सूची में चंदवक थाने द्वारा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों, सरकारी शराब, बीयर,भांग पड़ाव अड्डो और अवैध असलहो का कारोबार करने वालों से अवैध वसूली की एक लिस्ट जारी किया है। उनके अनुसार प्रतिमाह करीब पौने चार लाख रूपये की वसूली पुलिस कर रही है। अमिताभ ठाकुर यह सूची डीजीपी उत्तर प्रदेश,एडीजी वाराणसी,आईजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को भी ट्विट करके निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने को कहा है। एसपी ने इस मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौपा है। 


अमिताभ ठाकुर का ट्वीट   

https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1407212336612462595?s=20


अमिताभ ठाकुर द्वारा शेयर की गई 3.72 लाख का वसूली लिस्टट




Post a Comment

Previous Post Next Post