खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- बदलापुर नगर पंचायत के घनश्यामपुर रोड स्थित एक नर्सिग होम के चिकित्सक से बदमाशों ने फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। मुंहमांगी कीमत न मिलने पर गोलियों से भून डालने की धमकी भी दिया है। बदमाशों का फोन आने के बाद से डाक्टर का पूरा परिवार डर सा गया है। हिम्मत जुटाते हुए डाक्टर ने पुलिस से इसकी शिकायत की। चिकित्सक की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मोबाइल नम्बर के आधार पर बदमाश की खोजबीन में जुट गए।
बदलापुर क्षेत्र के पूरामुकुन्द गांव निवासी सचिन कुमार मित्रा का नर्सिंग होम घनश्यामपुर रोड पर स्थित है ,20 जून की शाम बदमाशों ने फोन कर कहा कि तीन लाख रुपये की तत्काल व्यवस्था करके दे दो अन्यथा की स्थिति में फत्तूपुर निवासी चिकित्सक फौजदार प्रजापति की तरह भून दिए जाओगे। अगले दिन पुन: बदमाशों ने रंगदारी मांगी तो भयभीत होकर चिकित्सक सचिन कुमार मित्रा ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।
डरे-सहमे चिकित्सक की सुरक्षा को नर्सिंग होम पर सशस्त्र पुलिस जवान तैनात कर दिए
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की खोजबीन में जुट गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चिकित्सक की सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस के जवान को लगा दिया गया है। रंगदारी मांगने वालों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
