अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई बड़े नेता सपा में शामिल


खबरी न्यूज जौनपुर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व आईपीएस गुरबचन लाल समेत कई ज़िलों के अलग अलग दलों के नेता सपा में शामिल हुए। वहीं बीएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आर के चौधरी ने सपा की सदस्यता ली है।


इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो ये सपने दिखा रहे हैं कि इन्वेस्टमेंट आ रहा है, अगर इन्वेस्टमेंट आ रहा है तो जा कहां रहा है। महंगाई कहां जा रही है, आखिर पेट्रोल डीजल के मुनाफे का पैसा कहां जा रहा है।

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कुछ मिल नहीं रहा, यूरिया खाद मक्का धान का पैसा कहां जा रहा है। हर चीज बेची जा रही है। ऐसा ही चलता रहा तो हमारे संविधान द्वारा दिए गए नौकरी के अधिकार कहां रहेगा। नौजवान किसान और पॉलिटिकल कार्यकर्ताओं, लीडर्स को ये सरकार अपमान कर रही है। ठोंको नीति चल रही है, जो पुलिस कह दे रही है,वही सरकार मान रही है। सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है, उसी का नतीजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post