विरोध का अनोखा तरीका, चन्दौली की ख़राब व गड्ढायुक्त सड़कों पर धान रोपते किसान

 चन्दौली की ख़राब व गड्ढायुक्त सड़कों पर धान रोपते किसान

खबरी न्यूज जौनपुर 

चन्दौली:- सरकार लाख दावे करे मगर खराब सड़कों से आज भी जनता परेशान है। इसी परेसान से अजीज आकर  ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा रास्ता अख्तियार किया। ग्रामीण जब शिकायत करते -करते  बेबस हो गए तो उन्हों ने सड़क को ही खेत बना दिया और  सड़क में बने गड्ढे में धान की रोपाई कर दी।

पिछले कई साल से चन्दौली से सटे इलाके के बीच लगभग 20 किलोमीटर सड़क मार्ग पर गड्ढे होने के कारण लोगों का इस  सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के कारण इन गड्डो में पानी भरने से आसपास के लोगों के लिए और भी मुसीबत हो गयी है ।जिससे आये दिन दुर्घटना होती रही है । कई बार माँग करने के बाद भी आज तक इस इलाके में सड़क सही नहीं किया जा सका है । इसी का विरोध करने के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई का कार्य किया।

ग्रामीणों ने कहा कि अब यह सड़क नहीं रह गया है, खेत हो गया है।  हम लोगों ने आज धान रोप कर के राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ यह नारा लगाया है  कि यह जो मंत्री और संतरी है, यह केवल माला पहने और फीटा काटने में व्यस्त है।



Post a Comment

Previous Post Next Post