गोमती नदी में बहती युवती की लाश देख सनसनी


Sensation after seeing the body of a woman drifting in Gomti

खबरी न्यूज जौनपुर
खुटहन ( जौनपुर-):- बजरडीहा गांव के गोमती नदी तट पर शनिवार के तीसरे पहर पानी में बहती हुई एक युवती की लाश देख ग्रामीणो में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुँची पुलिस शव को बाहर निकलवाया। मृत युवती का सफेद दुपट्टा उसकी कमर में ढीला ढीला लपेटा हुआ था। संभावना है कि युवती की हत्या के बाद शव को पत्थर से इसी दुपट्टे से बांध नदी में फेक दिया गया हो। हाथ पैर में आयी सूजन से अनुमान है कि उसकी मौत दो तीन दिन पूर्व हुई है। पुलिस घंटो शिनाख़्त का प्रयास करती रही। उसकी पहचान न होने पर शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

गांव के कुछ लोग नदी के किनारे मवेशियो को चरा रहे थे। तभी उन्हें एक बहती हुई लाश आती दिखाई दी। चरवाहे शोरगुल करने लगे। धीरे धीरे वहां तमाम लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ग्रामीणो की मदद से शव पानी से बाहर निकलवाया। मृतका की उम्र 20 से 22 वर्ष होगी। उसने उसने लाल और बैगनी छीटदार कुर्ती तथा आसमानी रंग का हाफ पैंट पहन रखा था। उसकी नाक में चांदी नथुनी थी। घंटो प्रयास के बाद भी शव का शिनाख़्त नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post