खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया जौनपुर द्वारा दिनांक। 1-7-2020 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा शिवपाल सिंह यादव जी के निर्देश के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पिट्रोलियम पदार्थ डीजल पेट्रोल गैस के दामो में बेतहाशा वृद्धि वापस लिए जाने के सम्बन्ध में पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री प्रभानन्द यादव जी के नेतृत्व में जिला कार्यालय से चल कर कलेक्ट्रेट कचहरी में मा.प्रधान मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिाधिकारी जौनपुर को माध्यम से दिया गया।
पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताहाथों में तख्तियां लेकर चल रहे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जी ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बड रहे हैं आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया इस अवसर पर प्रमुख महासचिव हाजी नेहाल अंसारी जिलाध्यक्ष लोहियावाहिनी - शुभम सिंह 'प्रिंशु' जिला सचिव राहुल यादव सैलेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष महताब सिद्दीकी शुबाष यादव रमा शंकर यादव संदीप यादव संतोष यादव पदम यादव, सैयद मेहंदी , बादल यादव, सोनू सिंह, आयुष अस्थाना आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
जौनपुर
