आजमगढ़ :- मुठभेड़ में पकड़ा गया नोना गैंग का इनामी बदमाश, खूब लूटी थीं शराब की दुकानें


आजमगढ़ :- जिले में नोना गैंग का सरगना और 50 हजार का इनामी बदमाश रिंकू यादव बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि उसके दो साथी भाग गए। रिंकू जौनपुर के जिले के सरपतहा का रहने वाला है। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एसओ अहरौला मदन पटेल क्षेत्र के बसहीं बाजार के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों के विषय में जानकारी हुई। रोकने का प्रयास करने पर बदमाश फायर कर भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में रिंकू यादव घायल हो गया, जबकि साथी फरार हो गए।जिनकी तलाश की जा रही।

एसपी के मुताबिक रिंकू नोना गैंग का सदस्य है। हाल के दिनों में शराब की दुकानों में लूटपाट कर चर्चा में आया था। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

उपरोक्त गैंग के द्वारा मुख्य रूप से शराब का ठेका, जनरल मर्चेन्ट की दुकान, हलववाई की दुकान को निशाना बनाया जाता है। इस गैंग के द्वारा उपरोक्त दुकानों से नकद पैसा एवं शराब एवं अन्य दैनिक वस्तु का लूटपाट किया जाता है । विरोध करने पर इनके द्वारा लोहे के राड़ से पिटाई की जाती है। अत्यधिक विरोध करने गोली भी मार दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post