खबरी न्यूज जौनपुर
उत्तरप्रदेश:- में होने जा रहे पंचायत चुनाव में बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है। फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप दीक्षा सिंह जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने जा रही हैं। खबरो के मुताबिक उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्ड संख्या 26 से उन्होंने जिला पंचायत का पर्चा भी खरीद लिया है।
जमीनी स्तर पर चाहती हैं बदलाव
खबरों के मुताबिक दीक्षा पंचायत चुनाव के जरिए क्षेत्र में जमीनी स्तर पर बदलाव लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जौनपुर अन्य शहरों के मुकाबले पिछड़ा हुआ है। उन्हें गांव का विकास की दौड़ में पीछे रहना काफी खल रहा है। चुनाव जीतकर यहां वह विकास करना चाहती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से हैं प्रभावित
दीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती हैं। आपको बता दें कि दीक्षा सिंह ने बॉलीवुड की 'इश्क तेरा' फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन कर चुकी हैं। जल्द ही वह एक वेब सीरीज में भी नजर आने जा रही हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया-2015 में भाग लिया था, जिसमें वह रनर अप रहीं थीं।
